Sunday, April 27, 2014

आजा तू एक फ़साने से ।

आजा तू एक फ़साने से,
अजनबी इस ज़माने से,
ख्वाइशें हैं तुझे छुपालु खुद में,
मिलजा तू मुझे बहाने से। 

ढूंढ़ता हूँ तुझे मैं इस कदर,
कहाँ गयी तू ओ बेखबर,
हो गयी है नम मेरी नज़र,
यूँ तेरे खो जाने से। 
आजा तू एक फ़साने से,
अजनबी इस ज़माने से,
ख्वाइशें हैं तुझे छुपालु खुद में,
मिलजा तू मुझे बहाने से। 

नजाने क्या मेरी हो गयी खता,
हो गयी इस कदर तू लापता,
आ जाये अब तू पास मेरे,
मेरे तुझको मनाने से।
आजा तू एक फ़साने से,
अजनबी इस ज़माने से,
ख्वाइशें हैं तुझे छुपालु खुद में,
मिलजा तू मुझे बहाने से। 

तेरे बिन हूँ मैं बिलकुल अधूरा,
तेरे अक्स से ही हुआ मैं पूरा,
जन्नत मुझे दिखलाजा तू,
अब मेरे करीब आ जाने से। 
आजा तू एक फ़साने से,
अजनबी इस ज़माने से,
ख्वाइशें हैं तुझे छुपालु खुद में,
मिलजा तू मुझे बहाने से। 

Thursday, March 13, 2014

माँ

अनंत है ममता तेरी, छोर नहीं कोई पाने को, 
आजन्म ऋणी है तेरे माँ, कुछ भी नहीं चुकाने को, 
माँ सृष्टा भी तुम हो,सृष्टि भी तुम हो, 
जननी भी तुम हो, जगत भी तुम हो, 
तुम सृजनहार,तुम पालनहार 
मेरा नमन तुम्हे है माँ बार बार।  

तुम बिन ये संसार अधूरा,तुम बिन मेरा जीवन है कोरा, 
तुम जब करीब न हो तो लगे हर दिशा में अँधेरा, 
तुम जब करीब हो तो मिले हर पल रोशन सवेरा 

तेरी ममता की कोई तुलना नहीं, 
प्यार देने में कोई कमी नहीं, 
कमी है तो केवल हम बच्चो में, 
जिन्हे तेरी ममता की परवा नहीं।  

नौ महीने तक सहा तुमने जिसके लिए दर्द हर रोज़, 
जिन्हे देना चाहिए तुम्हे सहारा, अफ़सोस, 
वही आज तुम्हे समझ रहे हैं अपने जीवन में बोझ।  

तूने हर कदम पे  अपनी ममता का प्रमाण दिया, 
खोट है मुझमे, करता हूँ नादानी,फिर भी मुझ पर गुमान किआ 
लानत है मुझपर जो तेरी ममता का अपमान किआ।  

भटक गया हूँ,चला गया हूँ माँ तुझसे कितना दूर, 
बस पुकार देकर आखरी बार बुला दे, 
चाहता हूँ तू पकड़े मेरा कान, 
और मुझको सही राह दिखला दे माँ, मुझको सही राह दिखला दे। 

Monday, March 3, 2014

मेरी मोहब्बत है खोयी !

थी जो तेरे मेरे दरमियाँ,
खुशियां  रही  ना अब यहाँ कोई,
जाने कहाँ हो गयी है लापता,
इसकी हमको भनक भी ना होई,
थे संजोये सपने सहारे जिसके,
पता नहीं वो मोहब्बत कहाँ है खोयी।


इतनी शिद्दत से करती थी जिसका श्रृंगार,
उस हसीन मुस्कुराहट का निशाँ ना कोई,
नीरस हो गया है अब ये समा,
बिना इसके, ज़िन्दगी भी मेरी सूनी होई,
बनाये रखती थी जो खूबसूरती तुम्हारी,
जाने वो मोहब्बत कहाँ है खोयी।


मौजूदगी से तेरी जागी थी जो किस्मत मेरी,
जाने से तेरे वो बेचारी फिर से है सोयी
कर गयी है मुझको इतना बेबस और तन्हा,
की मेरी रूह भी मेरे संग खूब है रोई ,
बांधे रखा था जिसने हमारे रिश्ते की डोर को,
करके मुझे अधूरा जाने वो मोहब्बत कहाँ है खोयी।




Sunday, February 23, 2014

तो क्या बात थी !

जज़बा भी था जूनून भी था,
ज़रूरत थी तो एक चिंगारी की,
पता था मंज़िल का , पता थे रास्ते भी,
बस दिशा मिल जाती तो क्या बात थी।

निकल पड़े थे सफ़र पर,
मुकाम पाने को थे तैयार,
थे मुश्किलों से बेखबर,
खतरों कि भनक भी ना थी,
अगर होता इतना सरल ये सफ़र तो क्या बात थी।

मिले थे हमसफ़र राह में,
लेकिन थे सभी अनजान,
मंज़िल थी नज़दीक, बस कुछ कदम की बात थी,
अगर संग होता कोई अपना, तो उस कामयाबी की क्या बात थी।

भूखा है इंसान प्यार का

बिताने को एक पल नहीं किसी के पास,
कहने को साथ है जीवनभर का,
नहीं चाहिए ये दौलत इसे,
भूखा है इंसान प्यार का।

चलना तुझे सिखाया जिसने,
मुश्किलों से लड़ना सिखाया जिसने,
वो रह गया है पिता केवल नाम का,
तुझसे कुछ नहीं मांगता बेटा,
भूखा हूँ मैं तो तेरे प्यार का।

दुनिया में जो तुझे लेकर आयी,
तेरी खातिर उसने तकलीफ उठाई,
9 महीनों तक उसने तेरा बोझ उठाया,
ज़िन्दगी भर तेरा दर्द अपनाया,
तेरी जिसने इतनी सेवा की,
वो आज भी कुछ ना मांगती,
भूखी है वो माँ आज भी तेरे प्यार की।

क्या हो गयी है आज तेरी दशा,
दौलत का चढ़ गया है तझे नशा,
होता था जिसे एहसास प्यार का,
भूखा है वो आज खुमार का,
अब मर गया उसका ज़मीर,
जी रहा है केवल एक शरीर,
तरसता है वो किसी के साथ का,
क्यूंकि, आज भी भूखा है इंसान, प्यार का।

यूँ ही मैं लिखता चला।

छिड़े फिर मेरे दिल के साज़,
आयी जब जज़बातो की आवाज़,
इन्ही को बस मैं सुनता चला,
और बस यूँ ही मैं लिखता चला।

होगी कोई वजह इस सफ़र की,
तलाशना जिसे मुश्किल था,
नाजाने अँधेरा था राह में,
या पड़ा आखों पर मेरी पर्दा था,
मिली मुझे एक किरण, उसी का पीछा करता चला,
उसी रौशनी के लिए बस यूँ ही मैं लिखता चला।

कभी एक नफरत थी तो कभी प्यार का एहसास,
कभी था मन में रोष तो कभी ना था विचार ख़ास,
और कभी अपनी यादों को संजोता मैं चला,
और बस यूँ ही मैं अपनी बातों को लिखता चला।

साँसों के थमने पर होगा इसका अंत,
और थम जाएगा ये परिमित पंथ,
भुला कर इसका मुकाम शब्दों के मोती पिरोता चला,
और किसी कि परवाह किये बिना बस यूँ ही मैं लिखता चला।

Na jaane kaha kho gaya hun main !

Kuch khwab hai mann mein mere 
udaan bharne ko hai ye khade, 
gire na ye kabhi, honslo se hu bharta, 
na jaane kyun kho gaya hun main, 
chalte huye apni manzil talaashta. 

Kabhi milti mujhe koi ek disha, 
milti kabhi mujhe dusri koi, 
magar chalna hai inhi par mujko, 
iski mujhe samajh na hoye. 
Dhundli kiran ki roshni mein 
mann mera yeh vicharta, 
na jaane kyun kho gaya hun main, 
ujaale mein apni manzil talaashta. 

Tarkeebon ki thi jaha chahal pahal, 
sannaate se bhar gaya hai vo mahal. 
Jazbe ka naamo nishaan nahi ab, 
junoon ka jaha sher tha dahaadta, 
na jaane kyun kho gaya hun main, 
un galiyaro mein apni manzil talaashta. 

Bhul gaya tha main is baat ko, 
thi manzil meri talaashna khud ko, 
khoj lunga apne aap ko pukaarta, 
na jaane kaha kho gaya hun main, 
dusro mein hun khud ko talaashta.

दासतां ए इश्क़

थी  औकात  इस  इश्क़  की  इतनी  कि  कोई  इसका  मूल  नहीं  लगासकता , 
हो  गयी  है  हालत  इसकी  के  यह  खुद  अपना  वजूद  भी  नहीं  बचा  सकता ,
 पता   नहीं  अब  किसे  दोषी  ठहराऊ ,
है  ये  लोगों  की  गलती  या  इश्क़  को  ही  गुनहगार  बनाऊं . 
मोहब्बत  में  की  जाने  वाली  इबादत  था  ये  इश्क़ ,
पर  आज  धोखे  से  खेले  जाने  वाला  खेल  है ये ,
मिलते  है  खिलौने  इसके , कितनी ही दुकानों में, 
पहचान थी जिसकी बड़े बड़े दीवानो में, आज बिकता है वही इश्क़ दौलत के पैमानों में। 
अधूरी है अभी इस मर्ज़ की कहानी,
कमी है लफ़्ज़ों की,अधूरे हैं अलफ़ाज़,
शायद नीयत नहीं है अभी इसे पूरा करने की आज ,
थामूंगा नहीं यहीं पर, करूँगा मैं पूरा 
ये दासतां ए इश्क़, मेरी ज़ुबानी।